हीरो ने लांच की 82km रेज वाली A2B Electric Cycle, 38 हज़ार में मिलेगें ये ख़ास फ़ीचर्स

दोस्तों, भारत देश की सबसे बढ़ी मोटर साइकिल निर्माता कपनी हीरो मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल A2B Electric Cycle लांच की है, जो न सिर्फ कम कीमत में शानदार रेंज देती है, बल्कि इसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स भी है जो इस साइकिल को बहुत शानदार बनाते है, तो यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक साइकिल लेने की सोच रहे है तो यहाँ हम hero की इस नई Hero A2B Electric Cycle के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर कर रहे है।
Hero A2B Electric Cycle में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Hero A2B Electric Cycle में कई सारे लेटेस्ट फ़ीचर्स दिए है है जो इस साइकिल को स्पेशल बनाते है। इसका सबसे ख़ास फ़ीचर्स इसमें दिया गया Bluetooth connectivity ऑप्शन है, जिससे आप अपने मोबाइल को साइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं। और इसके साथ आने वाली मोबाइल ऐप के ज़रिये कई सारे ऑप्शंस को एक्स्प्लोर कर सकते है, इसके अलावा, साइकिल में mobile charging का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को कभी भी चार्ज कर सकते हैं।

साइकिल में एडवांस ब्रेकिंग के लिए disc brakes दिए गए हैं, जो इसकी ब्रेकिंग क्षमता को और बेहतर बनाते हैं। साथ ही इसे हर मौसम में चलाने के लिए सुरक्षित बनाते है, इस साइकिल में MTV tubeless tires दिए गए है जिससे ये सड़क पर अच्छी पकड़ बना कर चलने और स्मूथ साइकिलिंग के लिए मदद करते है। इसके अलावा, 4.2 इंच का LED display है, जहां आपको साइकिल की स्पीड, बैटरी पावर और रेंज की पूरी जानकारी मिल जाती है।
Hero A2B Electric Cycle की कीमत और वेरिएंट्स
Hero A2B Electric Cycle के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। पहला वेरिएंट 2.5 kW की बैटरी के साथ आता है, जो आपको 50 किलोमीटर की रेंज देता है और इसे चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 10 मिनट का समय लगता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3.2 kW की बैटरी के साथ आता है, जो आपको 82 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है और इसे चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है।
बात करें कीमत की तो यह साइकिल 38,000 रुपये से शुरू होती है, यदि आप इस साइकिल को लेने का सोच रहे है तो इतनी कम कीमत में इतनी शानदार रेंज और फीचर्स मिलना वाकई एक बेहतरीन डील है।