News

Bajaj Chetak Becomes India’s Top-Selling Scooter of March 2025

दोस्तों, देश में अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई सारी कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लांच कर रही है। इसके साथ ही मार्केट में कंपनियों के बीज कम्पटीशन भी बढ़ रहा है, हाल ही में भारत में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मासिक डेटा जारी हुआ है जिसमे बजाज ऑटो की इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak ने मार्च 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 34,863 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई।

कंपनी ने इस महीने हर दिन औसतन 1,124 स्कूटर बेचे है। फाइनेंसियल ईयर 2025 (FY2025) में चेतक की कुल बिक्री 2,30,761 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की 1,06,624 यूनिट्स से 116% अधिक है। चलिए आपको इस खबर को बिस्तर से बताते है।

Bajaj Chetak Strong Market Presence

मार्च 2025 की इस उपलब्धि के साथ बजाज चेतक ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में 20% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो FY2024 में 11% थी। कंपनी ने इस सफलता का श्रेय दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई चेतक 35 सीरीज को दिया, जिसमें 153 किलोमीटर की रेंज और 3.5 kWh की बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं। बजाज ने अपने डीलर नेटवर्क को भी मजबूत किया, जिसका असर इस रिकॉर्ड बिक्री में साफ दिखाई देता है।

Bajaj Chetak Competitors’ Performance for March 2025

बजाज चेतक के अलावा अन्य कंपनियों ने भी मार्च में अच्छा प्रदर्शन किया। बात करे मार्केट के प्रमुख ब्रांड्स जैसे- टीवीएस iQube ने 30,453 यूनिट्स बेचकर दूसरा स्थान हासिल किया, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 23% रही। ओला इलेक्ट्रिक ने 23,430 यूनिट्स की बिक्री के साथ 18% हिस्सेदारी प्राप्त की और तीसरे स्थान पर रही। एथर एनर्जी ने 15,446 यूनिट्स बेचीं और 12% बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर पर रही। हीरो मोटोकॉर्प ने 7,977 यूनिट्स की मासिक बिक्री दर्ज की, जो FY2025 में उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

Reasons for Growing Demand in Market

बजाज चेतक की पॉपुलैरिटी के पीछे इसके आधुनिक फीचर्स और किफायती मेंटेनेंस हैं। नई 35 सीरीज में 35 लीटर का बूट स्पेस और बेहतर डिज़ाइन ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती माँग और पेट्रोल की कीमतों में उछाल ने चेतक की बिक्री को बढ़ावा दिया है।

ये भी पढ़ें: Ola Roadster X Series: भारत में लॉन्च हुई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, देगी 501 किमी की रेंज!

Sonam yadav

Sonam is an automotive journalist who loves writing about bikes, from racing models to eco-friendly rides. Her articles mix tech details with a rider’s vibe. for Feedback Email: BikeNews24x7@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button