TVS मोटर कंपनी भारत के टू-व्हीलर मार्केट में लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। स्कूटर से लेकर स्पोर्ट्स बाइक्स तक, कंपनी ने हर वर्ग के राइडर्स के लिए कुछ न कुछ पेश किया है। लेकिन अब TVS कुछ ऐसा करने जा रही है जो आज तक किसी भी भारतीय कंपनी ने नहीं किया है, हम बात कर रहे है TVS की अपकमिंग सुपरमोटो बाइक के बारे में जिसे Auto Expo 2025 में पेश किया गया था। अब इस बाइक की पेटेंट इमेज की पहली झलक सामने आई है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है।
Apache RTS X Design
दोस्तों, Apache RTS X को देखते ही यह साफ़ हो जाता है कि यह कोई आम बाइक नहीं है। इसका डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक और आधुनिक नज़र आता है। सामने से इसकी हेडलाइट यूनिट और छोटा बीक बहुत यूनिक लगता है। ऊँचा हैंडलबार राइडिंग को न सिर्फ आरामदायक बनाता है बल्कि बाइक पर एक दमदार पकड़ भी देता है। इसका फ्यूल टैंक काफी बड़ा और मस्कुलर दिखता है, जो बाइक को एक पॉवरफुल स्टांस देता है।
ये फीचर्स, जो बाइक को बनाते है स्पेशल
TVS ने इसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जो आम तौर पर कॉन्सेप्ट बाइक्स या प्रीमियम इंटरनेशनल मॉडल्स में ही मिलते हैं। सबसे खास बात — इसमें पारंपरिक चाबी नहीं है। बाइक को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल टैंक पर एक रेड बटन दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह डिजिटल है और एक पिल-शेप डिस्प्ले में आता है। सीट के नीचे इंटीग्रेटेड टेललाइट्स और अंडरसीट एग्जॉस्ट इसे और भी खास बनाते हैं।
Engine and Performance
Apache RTS X में दिया गया है 299cc का RTXD4 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन। यह इंजन 35 bhp की ताकत और 28.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है जो इसे फुर्तीला और स्मूद बनाता है। TVS का दावा है कि यह बाइक महज 2.8 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 6.3 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक पहुंच जाती है।
Suspension and Ride Quality
बाइक में दोनों तरफ 17-इंच के व्हील्स और चौड़े टायर्स मिलते हैं। फ्रंट में USD फोर्क्स दिए गए हैं जो पूरी तरह एडजस्टेबल हैं। लम्बी सस्पेंशन ट्रैवल और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसे भारत की पहली सुपरमोटो बाइक बनने के काबिल बनाते हैं। इसका कुल वजन 144 किलोग्राम है, जो इसे हल्का और कंट्रोल में रहने वाला बनाता है।
Apache RTS X Launch Date
हालांकि अभी तक TVS ने इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन डिज़ाइन पेटेंट करवाना और Auto Expo में इसे पेश करने के बाद, कंपनी जल्द ही इसे भारतीय बजार में लांच कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक August 2026 तक इस बाइक को लांच केआर दजिया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला KTM 390 SMC R जैसे इंटरनेशनल मॉडल से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 2025 Hero HF 100 लॉन्च – बजट बाइक सेगमेंट में मचाएगी भौकाल