भारतीय बाज़ार में 17 सितंबर को धूम मचाने आ रही है ट्रॉयम्फ की यह नई बाइक, देगी रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर 

भारतीय बाज़ार में बजाज ऑटो और ट्रॉयम्फ मोटर्स अपनी नई बाइक को लेकर आने वाली है, हाल ही में ट्रॉयम्फ मोटर्स ने अपनी नई बाइक का टीज़र भी जारी किया है, इसमें कंपनी ने अपनी नई बाइक को 17 सितंबर को लॉंच करने की जानकरी दी है। माना जा रहा है की यह बाइक मार्केट में प्रीमियम बाइक सेगमेंट के अंदर आने वाली रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 तथा हार्ले x440  को तगड़ी टक्कर दे सकती है। तो आइये जानते है इस नई बाइक सभी फ़ीचर्स साथ ख़ासियत!

Image: New Triumph Speed 400

New Triumph Speed 400: इन फ़ीचर्स के साथ आयेगी 

ट्रॉयम्फ की यह नई बाइक स्पीड 400 पर बेस्ड होगी जिसे 17 सितंबर को को भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा, बाइक को तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक/ स्टार्म ग्रे, कैम्पियन ग्रे और फेंटम ब्लैक तथा कार्निवल रेड/ फेंटम ब्लैक में पेश किया जाएगा। इंजन की बात करे तो इसमें आपको 398cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन मिलेगा जो 39.5bhp पॉवर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करेने में सक्षम होगा। बाइक से शानदार परफॉरमेंस लेने के लिए इसके इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसके अलावा यह बाइक सभी नये फ़ीचर्स के साथ आयेगी जिसमें LED लाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल ABS, राइड बाय बायर, यूएसबी टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.साथ ही आपको हाइब्रिड एनालॉग डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलेगी। 

New triumph speed 400 price:

बात करें इस बाइक की क़ीमत की तो आपको बता दें ट्रॉयम्फ ने इस बाइक को उन यूज़र्स को ध्यान में रख कर बनाया है हो कम क़ीमत में एक प्रीमियम बाइक की तलाश में है, रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक की क़ीमत 2.4 लाख से 2.45 लाख तक एक्स शोरूम हो सकती है. हालाकि बाइक की क़ीमत की अधिकारक जानकारी इसके लॉंच होने के साथ ही पता चलेगी।

Exit mobile version