Ghibli Art वाली ये बाइक्स सोशल मीडिया पर मचा रही हैं तहलका, तस्वीरें देखें

Ghibli Art Bike: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है – नेताओ से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी अपनी Ghibli art वाली फोटो को सोशल मीडिया में शेयर कर रहे है, और अब यह ट्रेंड बाइक्स की दुनिया में भी क़दम रख चुका है, जी हाँ बाइक्स लवर्स इस ट्रेंड्स को फ़ॉलो करते हुए अपनी पसंदीदा बाइक की Ghibli Art image को सोशल मीडिया में शेयर कर रहे है, जी हाँ, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रॉयल एनफील्ड से लेकर ओला तक को Ghibli Art में शेयर किया जा रहा है, और ये तस्वीरें इतनी शानदार हैं कि लोग इन्हें देखकर हैरान हो रहे हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस ट्रेंड की खास झलक, जिसमें भारत की पसंदीदा बाइक्स एक अनोखे रूप में नज़र आएँगी।
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है bikes के Ghibli Art
अगर आप बाइक्स और एनीमे आर्ट के फैन हैं, तो यह ट्रेंड आपके लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं। रॉयल एनफील्ड, से लेकर पुराने जमाने की yamaha की बाइक को भी लोग Ghibli art के साथ शेयर कर रहे है। चलिए कुछ viral हो रही फ़ोटोज़ आपको दिखाते है जिन्हें देख आप भी अपनी बाइक के साथ Ghibli art बनाने से रोक नहीं पाएँगे।




ये ट्रेंड क्यों है खास?
सोशल मीडिया पर इन घिबली आर्टवर्क्स की तारीफ़ इसलिए हो रही है क्योंकि ये बाइक्स को सिर्फ़ मशीन नहीं, बल्कि लोगो की अपनी बाइक के साथ इमोशंस को बता रहा हैं। हर तस्वीर में एक कहानी है, जो आपको अपनी पसंदीदा बाइक को नए नज़रिए से देखने पर मजबूर कर देती है। ये ट्रेंड ऑटोमोबाइल और Ghibli Art को अलग अंदाज़ में पेश कर रहा है।
क्या आने भी अपनी पसंदीदा बाइक के साथ अपनी Ghibli Art photo को सोशल मीडिया पर शेयर किया है? हमे कमेंट में जरूर बताए।
ये भी पढ़ें: Yamaha Rajdoot 350 की वापसी: जानिए क्या होगा खास!