बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी सबसे दमदार स्पोर्ट्स बाइक, 2025 Pulsar NS400Z को जल्द लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही यह बाइक देश के कुछ डीलरशिप्स पर देखी जा चुकी है, जिससे यह साफ है कि कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है और इसके लाँच के साथ ही यह आपके नजदीकी शोरूम पर बिकने के लिए तैयार होगी। दोस्तों, इस नए मॉडल में कुछ छोटे लेकिन अहम बदलाव किए गए हैं जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगें, तो चलिए आपको बताते है।
New Apollo Alpha H1 Tire:
2025 मॉडल NS400Z अब नए 150-सेक्शन Apollo Alpha H1 रेडियल टायर्स के साथ आएगी, जो पहले के 140-सेक्शन MRF REVZ टायर्स से चौड़े और ज्यादा ग्रिप वाले हैं। यह बदलाव बाइक की कॉर्नरिंग एबिलिटी और सीधी लाइन में स्टेबिलिटी को बेहतर बनाएगा। फ्रंट व्हील पर भी अब अपोलो टायर्स दिए गए हैं, हालांकि उसका साइज कोई भी चेंज नहीं किया गया है।
बजाज ने इस बार ऑर्गेनिक ब्रेक पैड्स की जगह सिंगर्ट (sintered) ब्रेक पैड्स का इस्तेमाल किया है। इससे बाइक की स्टॉपिंग पावर और ब्रेक रिस्पॉन्स में सुधार देखने को मिलेगा, जो हाई-स्पीड राइडर्स के लिए राहत की बात है।
ये भी पढ़ें: TVS Apache RTX 300: एडवेंचर सेगमेंट में TVS की धांसू एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए पूरी डिटेल
Bajaj Pulsar NS400Z: अब OBD-2B नॉर्म्स के साथ
बजाज ने Pulsar NS400Z को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है, जो कि अब हर नई बाइक में देखा जा रहा है। हालांकि इससे बाइक की पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं होगा। यह बाइक पहले की तरह ही 39.4 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी।
2025 Pulsar NS400Z Price: कीमत में हुआ इजाफा
नई Pulsar NS400Z की कीमत में लगभग ₹7,000-₹8,000 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वर्तमान में इसका पुराना वर्जन ₹1,81,318 (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है, तो नया मॉडल ₹1.88 लाख से ₹1.90 लाख के बीच हो सकता है। हालाकि इसकी कीमतो का खुलासा इसके आधिकारिक लांच के साथ ही होगा।